Rahul Gandhi’s allegations:
पटना, एजेंसिया। बिहार में यूट्यूबर अजीत अंजुम और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों को चुनाव आयोग ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। राहुल गांधी ने हाल ही में सवाल उठाया था कि क्या चुनाव आयोग अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘इलेक्शन चोरी ब्रांच’ बन गया है। उन्होंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (विशेष गहन पुनरीक्षण) के नाम पर वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ और वोट चोरी का आरोप लगाया था।
चुनाव आयोग ने इस दावे को बताया गलत
चुनाव आयोग ने इस दावे को सिरे से गलत बताया और पटना जिला मजिस्ट्रेट के आधिकारिक पेज से जारी किए गए सबूतों को साझा करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट की जांच और संशोधन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। आयोग ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य निष्पक्ष और मुक्त चुनाव सुनिश्चित करना है और किसी राजनीतिक दल के पक्ष में कार्य करना उनका मकसद नहीं है।
चुनाव आयोग ने कहा
चुनाव आयोग ने कहा, “हम चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए कटिबद्ध हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर उचित कार्रवाई की जाती है।”राजनीतिक गलियारों में इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से जारी साक्ष्यों ने आरोपों को झूठा साबित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने झारखंड के कांग्रेसियों को दी नसीहत-जनता के बीच रहें