पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना कोर्ट में पेशी के लिए नहीं पहुंचे। उनके वकील ने यहां के एमपी/ एमलए कोर्ट में इस मामले में कोर्ट से अगली तारीख मांगी है। सुशील मोदी की वकील प्रिया गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में उन्हें सशरीर बुलाया था। इसके बाद भी वो नहीं आए। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है। वहीं कोर्ट में पेश नहीं होने को लेकर अदालत ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर 25 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान राहुल गांधी सशरीर पेश नहीं हुए तो उनका बेल-बांड रद्द कर दिया जाएगा।
इससे पहले कोर्ट ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। बता दें कि राहुल गांधी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा में मोदी नाम वाले लोगों को निशाना साधते हुए मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। इसी को लेकर भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
पिछली सुनवाई में राहुल को कोर्ट ने 12 अप्रैल को उपस्थित होने कहा था लेकिन वे पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट में नहीं आए। जिसे लेकर कोर्ट ने राहुल गांधी को सख्त निर्देश दे दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अगर अगली सुनवाई में राहुल गांधी सशरीर पेश नहीं होते हैं तो उनका बेल-बांड रद्द कर दिया जाएगा। बुधवार को कोर्ट में राहुल गांधी की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी देखने को मिली।