मुंबई, एजेंसियां। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइजन से की। राहुल ने कहा, ‘आजकल मोदी जी अपने भाषणों में वही बातें बोल रहे हैं, जो हम बोल रहे हैं। शायद मोदी जी को मेमोरी लॉस हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी भाषण देते वक्त भूल जाते थे। बोलना कुछ होता था और बोल कुछ और देते थे। फिर पीछे से उन्हें बताया जाता था कि ये नहीं बोलना है।’
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग:
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। कांग्रेस महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। MVA में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव और NCP शरद शामिल है।
इसे भी पढ़ें
राहुल गांधी ने कहा, धारावी की जमीन अडानी को देना चाहते थे मोदी