जामताड़ा। जामताड़ा जिले के अधिकांश लोग नए साल का जश्न मनाने नजदीकी तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं।
इस वर्ष के नए साल में जिले के लोग पवित्र तीर्थ स्थल पुरी, भुवनेश्वर और गंगासागर का प्लान बना रहे हैं।
वहां जाने के लिए दो महीने पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके हैं। रेलवे के मुताबिक वर्ष 2024 में 25 से 31 दिसंबर के बीच जामताड़ा और चितरंजन से साउथ की ओर जाने वाली डायरेक्ट ट्रेन में 1750 लोगों ने टिकट बुक कराए थे।
आने वाले नए साल में अब तक 2200 से अधिक यात्रियों ने पिछले साल से 25% अधिक टिकट की बुकिंग कराई है।
जामताड़ा से आसनसोल होकर चलनेवाली साप्ताहिक ट्रेन जसीडीह पुरी एक्सप्रेस में 17 फरवरी 2025 तक सभी श्रेणियों में वेटिंग लग चुकी है।
अब यात्रा के लिए एक मात्र विकल्प तत्काल टिकट का ही बचा है। दूसरा विकल्प हवाई यात्रा का भी है। प्राइवेट टूर ऑपरेटरों के मुताबिक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच करीब 450 लोगों ने धार्मिक पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए रांची से सीधी और दुर्गापुर से कनेक्टिंग फ्लाइट में टिकट बुक कराए हैं।
जामताड़ा के लोग दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट के टिकट बुक करा रहे हैं। अभी तक हवाई मार्ग से जामताड़ा से 1400 लोगों ने जगन्नाथपुरी और भुवनेश्वर के लिए टिकट बुक कराए हैं।
इसे भी पढ़ें