नवादा, एजेंसियां। नवादा जिले के रजौली थाना इलाके में मद्य निषेध विभाग ने एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। चितरकोली चेक पोस्ट पर की गई तलाशी के दौरान 395 कार्टन शराब मिले, जिनमें से कुल 3481.200 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी
बरामद की गई शराब के ट्रक चालक की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के समाना निवासी सुख वीर सिंह के रूप में हुई है। चालक ने पूछताछ में बताया कि यह शराब झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण से लाकर मुजफ्फरपुर पहुंचानी थी, और उसे शराब परिवहन का काम किसी सुमनदीप नामक व्यक्ति ने सौंपा था।
जांच और कार्रवाई जारी
मद्य निषेध विभाग की टीम ने पूरी कार्रवाई में अवर निरीक्षक बब्लू कुमार और अन्य अधिकारियों की भागीदारी की। गिरफ्तार ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें