Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा और प्रधान जी की मजेदार वीडियो कॉल, लौकी भेजने की हुई डिमांड [Priyanka Chopra and Pradhan Ji’s funny video call, demand for sending gourd]

0
48

Priyanka Chopra:

वाशिंगटन, एजेंसियां। प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज ‘पंचायत’ के प्रधान जी रघुबीर यादव से की खास बातचीत, लौकी भेजने की भी मांग की है। प्रियंका, जो अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ को लेकर चर्चा में हैं, ने हाल ही में प्रधान जी के साथ वीडियो कॉल पर बात की। इस वीडियो में प्रधान जी ने प्रियंका की फिल्म का एक सीन देखकर उन्हें बधाई दी और बताया कि पूरे फुलेरा गांव को उन पर गर्व है।

प्रियंका ने मजाकिया अंदाज में कहा

वीडियो कॉल के दौरान प्रियंका ने मजाकिया अंदाज में कहा कि न्यूयॉर्क में लौकी नहीं मिलती, इसलिए फुलेरा से लौकी भेजने की डिमांड की। प्रधान जी ने हंसते हुए लौकी भेजने का वादा किया और कहा कि प्रियंका अपना पता भेज दें। प्रियंका ने ‘पंचायत 4’ में प्रधान जी के किरदार को बहुत अहम बताया और उनके साथ इस बातचीत का आनंद लिया।

प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पर साझा किया प्राइम वीडियो

यह वीडियो प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पर साझा किया गया और यूजर्स ने इसे बेहद पसंद किया। फैंस ने दोनों की जोड़ी की तारीफ की और कहा कि प्रधान जी सबके दिलों में खास जगह रखते हैं। इस बातचीत ने दर्शकों को ‘पंचायत’ के आगामी सीजन का भी बेसब्री से इंतजार करवा दिया है।इस बातचीत से साफ है कि प्रियंका चोपड़ा और रघुबीर यादव के बीच दोस्ताना रिश्ता है, जो फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। साथ ही, इस वीडियो कॉल ने वेब सीरीज ‘पंचायत’ और प्रियंका की फिल्म दोनों को अच्छा प्रमोशन भी दिया है।

इसे भी पढ़ें

Panchayat Season 5: फिर से लौटेगा फुलेरा’ ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट हुई तय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here