Prince Khan Gang: प्रिंस खान गैंग के 9 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद [9 henchmen of Prince Khan gang arrested, weapons and bikes recovered]

0
159
Ad3

Prince Khan Gang: रंगदारी वसूली में शामिल थे सभी आरोपी

धनबाद। धनबाद पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महुदा, बैंक मोड़ और बरवाअड्डा समेत कई इलाकों से इन्हें पकड़ा है। आरोपियों से 5 देसी कट्टे, 27 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

Prince Khan Gang: अपराध की योजना बना रहे थेः

धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। प्रिंस खान के गुर्गे जिले में इकट्ठा हो रहे थे। वे किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे। इसी सूचना पर छापेमारी कर इन्हें पकड़ा गया। ये सभी जिले में रंगदारी वसूली और व्यापारियों को धमकाने में शामिल थे। गैंग के अन्य सदस्य भी पुलिस के रडार पर हैं।

Prince Khan Gang: आरोपियों को सदर अस्पताल से पैदल जेल ले जाया गयाः

गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिमी सिंहभूम के मो. हासिम और पीर मोहम्मद उर्फ गबरु शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम से अजय कांडेयांग, सरायकेला-खरसांव से बबलू कांडेयांग और पिंटू लोहार पकड़े गए। धनबाद से मो. सरवर, तनवीर आलम और सैफ अली उर्फ मुन्ना खान को गिरफ्तार किया गया। सरायकेला-खरसांवा से मो. एहसान अंसारी को पकड़ा गया।
एसएसपी के निर्देश पर सभी आरोपियों को सदर अस्पताल से पैदल जेल ले जाया गया। दो आरोपी चलने में असमर्थ थे, उन्हें व्हीलचेयर से ले जाया गया। इस कार्रवाई से 2024 में हुए शाहबुद्दीन हत्याकांड का भी खुलासा हुआ है।

इसे भी पढ़ें

रांची ATS की टीम ने धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान का घर किया कुर्क