नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर रविवार को इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक खास 50 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया। सिक्को का संग्रह और अध्ययन करने वाले गंगाशहर निवासी सुधीर लुणावत के अनुसार 44 मिलीमीटर गोलाई के 35 ग्राम वजन के इस सिक्के का निर्माण भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल ने किया है।
इस 50 रुपये के सिक्के में 50 प्रतिशत चाँदी के साथ 40 प्रतिशत तांबे और 5-5 प्रतिशत निकल व जस्ते का मिश्रण होगा ! यह सिक्का कभी प्रचलन में नही आएगा। बहुत जल्दी इस सिक्के को हैदराबाद टकसाल की ओर से बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने पर कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
सबसे पहले पीएम मोदी चामराजनगर जिले में स्थित बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। यहां उन्होंने जीप से पूरे रिजर्व का दौरा किया. इसके बाद पीएम जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा किया। इस दौरान पीएम ने ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ डॉक्यूमेंट्री के पात्र महावत बेली और बोमन से बातचीत भी की।