रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों को दिल को जीता है और समाज के हर वर्ग और समुदाय के दुख-दर्द को महसूस करते हुए हमेशा जन हित को प्राथमिकता दी है। ये बातें झारखंड भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय राय ने कहीं।
श्री राय रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण पर डीएवी नन्दराज स्कूल के बूथ नम्बर 304 और 305 पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बोल रहे थे।अजय राय ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के प्रति किये जा रहे प्रयासों का जानने और सुनने का मौका मिला।
इस अवसर पर रमेश पुष्कर, मुना गुप्ता, रामप्रवेश दुबे, मनोज तिवारी, महावीर प्रसाद, पूर्व पार्षद अभय कुमार सिंह, संजय कुमार, चंदन कुमार तथा बीके सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने मन की बात कार्यक्रम सुना।