कनाडा मीडिया ने दी जानकारी
कनाडा, एजेंसियां। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे की पेशकश की है और वह आज ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, कनाडा मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है।
ट्रूडो को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि उनकी पार्टी में भी उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है। कनाडा में संघीय चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं, और इससे पहले ट्रूडो ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है।
इस बीच, भारत और कनाडा के रिश्तों में भी तनाव बढ़ गया है, खासकर जब ट्रूडो ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की संलिप्तता का आरोप लगाया था। भारत ने इस आरोप को नकार दिया था, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव आया है।
इसे भी पढ़ें