Prashant Kishor: “नीतीश दोबारा सीएम बने तो राजनीति छोड़ दूंगा” – प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

0
19

Prashant Kishor:

नई दिल्ली, एजेंसियां। जनसुराज पार्टी के प्रमुख और चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (PK) ने बिहार की राजनीति को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे और यदि ऐसा होता है तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में 60 फीसदी से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं। उनका मानना है कि जनता फिर से उन्हीं चेहरों को वोट नहीं देगी, जिन्होंने उन्हें अतीत में निराश किया है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, “बिहार को नवंबर के बाद नया मुख्यमंत्री मिलेगा। मैं यह लिखित में देने को तैयार हूं।”

नीतीश कुमार की हालत पर सवाल

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में पीके ने कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति अब शासन संभालने योग्य नहीं रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो व्यक्ति मंच पर प्रधानमंत्री का नाम भूल जाए, राष्ट्रगान को कव्वाली समझ ले, वह कैसे बिहार का नेतृत्व करेगा?”

BJP क्यों बनाए रखी है नीतीश को CM?

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को केवल चुनाव तक के लिए सीएम पद पर बनाए रखा है। उन्होंने कहा, “बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह नीतीश कुमार का बोझ ढो रही है।”

“25 से भी कम सीटें आएंगी JDU को”

उन्होंने दावा किया कि जेडीयू (JDU) को इस बार 25 से कम सीटें मिलेंगी। पीके ने कहा, “अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि नीतीश की स्वीकार्यता 60% से घटकर 16% पर आ गई है और पार्टी के पास कोई कैडर नहीं बचा है।

इसे भी पढ़ें

यूट्यूबर मनीष कश्यर आये प्रशांत किशोर के साथ, लड़ सकते हैं चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here