Prashant Kishor claims:
पटना, एजेंसियां। जनसुराज पार्टी के संस्थापक और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार में 60 फीसदी से अधिक लोग बदलाव चाहते हैं और अगले चुनाव में बदलाव का रास्ता साफ हो जाएगा।
प्रशांत किशोर ने कहा
प्रशांत किशोर ने कहा, “अगले दो महीनों में यह तय होगा कि 60 फीसदी बदलाव चाहने वाले लोग किसे वोट देंगे। क्या वे फिर से उन लोगों को वोट देंगे जिन्होंने उन्हें निराश किया है या किसी नए विकल्प का चयन करेंगे? किसी भी तरह, नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।” उन्होंने इसे लिखित में भी देने की बात कही।
नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर उठाए सवाल
उन्होंने नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर भी सवाल उठाए। किशोर ने कहा कि पूरा बिहार जानता है कि मुख्यमंत्री की हालत ऐसी नहीं है कि वे प्रभावी नेतृत्व कर सकें। मंच पर बैठे हुए प्रधानमंत्री का नाम भूल जाना और राष्ट्रगान को पहचानने में असमर्थता जैसे उदाहरण उन्होंने दिए। प्रशांत किशोर ने पूछा कि अगर वे यह जानते हैं, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को यह नहीं पता?
प्रशांत किशोर का मानना
प्रशांत किशोर का मानना है कि बीजेपी के पास बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का आत्मविश्वास नहीं है, इसलिए उन्होंने नीतीश कुमार को चुनाव तक मुख्यमंत्री बनाए रखा है। उन्होंने कहा, “अगर जेडीयू को 25 से कम सीटें मिलीं, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”
इसे भी पढ़ें
Nitish Kumar: नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज