बोकारो। देश में छठे और झारखंड में तीसरे चरण का कल मतदान होना है। गिरिडीह लोकसभा में मतदान कराने के लिए मतदानकर्मियों को वाहन नहीं मिल रहे हैं।
पेटरवार परिसर से जिला मुख्यालय बोकारो सेक्टर 8 बी जानेवाले मतदानकर्मियों को वाहन के लिए दर-दर भटकना पड़ा है।
हाथों में चुनाव सामग्री लिए वे यहां से वहां भटकते रहे। शुक्रवार की सुबह मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं की गई है।
ना ही कोई भी चुनाव अधिकारी मतदान कर्मियों को प्रखंड कार्यालय के परिसर से मतदान केंद्र तक भेजने के लिए मौजूद है।
इस दौरान मतदान कर्मियों ने बोकारो जाने के लिए रांची-बोकारो मुख्य मार्ग में आने जाने वाले वाहनों को हाथ देते नजर आए।
इस मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मतदानकर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।
वाहन नहीं मिलने से मतदान कर्मी परेशान है। साथ ही आक्रोश भी जताया है। मतदानकर्मियों ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी इस पर जरा भी रूचि नहीं ले रहे है कि वे कैसे चुनाव कराने के लिए गंतव्य जगह पर पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़ें
आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे आईएएस मनीष रंजन, पत्र भेज मांगी दूसरी तारीख