मुंबई, एजेंसियां। शरद पवार ने आज रविवार को महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा, चुनाव तो होते हैं…कुछ जीतते हैं, तो कुछ हारते हैं, लेकिन हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में लोगों को चुनाव प्रक्रिया पर संदेह है।
मतदाता आश्वस्त महसूस नहीं कर रहे हैं। कहा कि हम EVM के माध्यम से वोट डालते हैं। मतदाता वोट जाल कर विश्वास के साथ बाहर आते हैं
लेकिन कुछ परिणामों ने लोगों में संदेह पैदा कर दिया है। शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मरकडवाड़ी गांव में EVM विरोधी कार्यक्रम में शामिल हुए और यह बात कही।
एंटी-ईवीएम कार्यक्रम में एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भाग लिया
मारकरवाडी गांव में आयोजित एंटी-ईवीएम कार्यक्रम में एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान पवार ने चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए।
पवार ने कहा, अमेरिका, इंग्लैंड सहित कई यूरोपीय देशों में बैलेट से चुनाव होते हैं, ईवीएम से नहीं. कहा कि जब पूरी दुनिया बैलेट से चुनाव करवा रही है, तो हम क्यों नहीं
इसे भी पढ़ें