रायबरेली, एजेंसियां। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायबरेली में जनसभा को सम्बोधित किया। कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारूख अब्दुल्ला कहते हैं कि पीओके की बात मत करो।
पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज यहां से कह कर जाता हूं, आपको डरना है, तो डरिये, लेकिन पीओके भारत का है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की है।
ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ढंग से नहीं हुई। लेकिन, मेरी बात याद रखना अगर ये इंडी अलायंस वाले आ गये, तो ये राम मंदिर पर फिर से बाबरी ताला लगा देंगे।
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग केवल अपने परिवारों के लिए राजनीति करनेवाली कांग्रेस और सपा का पूरी तरह सफाया करने का मन बना चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस परिवारवादी गठबंधन है। ये सिर्फ अपने परिवार की सोचते हैं। लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।
वे कह रहे हैं कि रायबरेली और अमेठी की सीट हमारे परिवार की सीट हैं। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि इन्हें किसने विरासत में दीं ये सीटें ?
राबरेली व अमेठी वाले जिसे चाहेंगे, वहीं संसद जायेगा। जो संकट में साथ रहता है, जो विकास की बात करता है, मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि अमेठी में स्मृति बहन और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह जीतेंगे और ये दोनों सीटें पीएम मोदी की झोली में जानेवाली हैं।
इसे भी पढ़ें