जयपुर, एजेंसियां। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर विवादित टिप्पणी और 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में राजस्थान कांग्रेस ने जयपुर में प्रदर्शन किया। विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। भीड़ उग्र होता देख पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कई कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में लिए गए।
किस वजह से विवाद हुआ:
राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने 21 फरवरी को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व PM इंदिरा गांधी को दादी कहा था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘2023-24 में आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा था।’ इसके बाद विधानसभा में हंगामा हुआ और कांग्रेस के 6 विधायक पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिए गए।
इसे भी पढ़ें