Congress leader Muralidharan: कांग्रेस नेता मुरलीधरन बोले- थरूर अब हमारे साथ नहीं

Anjali Kumari
2 Min Read

Congress leader Muralidharan:

तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल कांग्रेस के सीनियर नेता के. मुरलीधरन ने कहा कि शशि थरूर को तिरूवनंतपुरम में तब तक किसी भी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा, जब तक वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपना रुख नहीं बदलते।

कार्रवाई का निर्णय आलाकमान लेगाः

मुरलीधरन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि थरूर अब हमारे साथ नहीं हैं। इसलिए उनके द्वारा किसी कार्यक्रम का बहिष्कार करने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के मेंबर थरूर को अब हम में से एक नहीं माना जाता। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कांग्रेस सांसद के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए।

थरुर ने कहा था-नेता की वफादारी पहले देश से होनी चाहिएः

थरूर ने रविवार यानी 19 जुलाई को कहा था कि किसी भी नेता की पहली वफादारी देश के प्रति होनी चाहिए, पार्टी के प्रति नहीं। पार्टियां सिर्फ देश को बेहतर बनाने का जरिया हैं। अगर देश ही नहीं बचेगा, तो पार्टियों का क्या फायदा? इसलिए जब देश की सुरक्षा का सवाल हो, तब सभी दलों को मिलकर काम करना चाहिए।

थरूर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की तारीफ की थी और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार व सेना का समर्थन किया था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी में उनके बयान को लेकर नाराजगी दिखी थी।

इसे भी पढ़ें

शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की नीति को लेकर की अपनी आलोचना, खुद को ठहराया गलत 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं