मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 115 करोड़ रू० की लागत की कई योजनाओं का लोकार्पण

1 Min Read

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम स्थल में 115 करोड़ रू० की लागत की सिमरिया धाम सीढ़ी घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 16 फरवरी, 2023 को समाधान यात्रा के दौरान उन्होंने सिमरिया धाम को विकसित करने का निर्देश दिया था।

30 मई 2023 को इस योजना का शिलान्यास किया गया था और आज इसका लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि इस स्थल के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे एवं क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास संभव होगा।

इसे भी पढ़ें

भारत-जापान ने दो सप्ताह का सैन्य अभ्यास शुरू किया

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version