पटना, एजेंसियां। पटना पुलिस ने सोमवार सुबह चार बजे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया, जो बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करवाने और री-एग्जाम की मांग को लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे थे।
प्रशासन ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी तरीके से धरना देने के आरोप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर को स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया और फिर सिविल कोर्ट ले जाया गया।
इस दौरान 43 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 30 का वैरिफिकेशन हो चुका है। पटना डीटीओ ने उनकी वैनिटी वैन भी जब्त कर ली है और इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें
प्रशांत किशोर गांधी मैदान से हिरासत में, पटना AIIMS ले जाया गया