Bihar:
पटना, एजेंसियां। बिहार की सियासत में इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन इसी बीच वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए में शामिल होने की तमाम अटकलों पर खुद विराम लगा दिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि वो किसी भी हाल में एनडीए में वापस नहीं जाएंगे और अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी, जिसकी कमान तेजस्वी यादव के हाथों में होगी।
मुकेश सहनी ने प्रेस से बातचीत में स्पष्ट शब्दों में कहा, “बीजेपी की नैया अब पार नहीं लगने वाली। इसलिए कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि मैं एनडीए में जा रहा हूं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हम तेजस्वी यादव के साथ हैं और उन्हीं के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार बनेगी।
Bihar: एनडीए में जाने का सवाल ही नहीं उठता
सहनी ने बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए ने उनकी पार्टी को तोड़ने का काम किया, उनके विधायकों को तोड़ा गया और अब वही लोग उन्हें वापस बुला रहे हैं। सहनी ने तीखे लहजे में कहा कि भाजपा वाले मुझे किस मुंह से बुला रहे हैं? मुझे इन पर तरस आता है। जिस पार्टी ने मुझे कमजोर करने की कोशिश की, मैं वहां कभी वापस नहीं जाऊंगा। एनडीए में जाने का सवाल ही नहीं उठता।
Bihar: 243 सीटों की तैयारी, सहयोगियों को दी सलाह
मुकेश सहनी ने बताया कि वीआईपी पार्टी की तैयारी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज उनकी पार्टी को अच्छी तरह जानता है और इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने अपने महागठबंधन के सहयोगियों को सीटों के बंटवारे को लेकर सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा- “मैं चिराग पासवान से आग्रह करूंगा कि वे कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ें। जीतन राम मांझी जी भी 20 से 25 सीटों पर मैदान में उतरें। हम सब मिलकर इस बार बीजेपी को हराएंगे।
इसे भी पढ़ें