Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025: 8.5 लाख अधिकारी तैनात, मतदाताओं के लिए EC ने जारी की अधिसूचना

Anjali Kumari
2 Min Read

Bihar Elections 2025:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती कर दी है। यह कदम चुनावों को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए उठाया गया है। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने वाले इस चुनाव के लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

तैनाती में कुल 4.53 लाख मतदानकर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर ऑफिसर और 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। इसके अलावा 90,712 BLO और 243 ERO मतदाताओं के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैनात रहेंगे। पहली बार मतदाताओं की सुविधा के लिए ECINET ऐप की शुरुआत की गई है। इस ऐप के माध्यम से मतदाता अपने BLO और ERO से सीधे संपर्क कर सकते हैं और चुनाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। DEO और RO स्तर पर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित:

चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे। ये पर्यवेक्षक अन्य राज्यों से होंगे और सभी 243 सीटों पर चुनाव पर्यवेक्षण का काम करेंगे। पर्यवेक्षक नियमित रूप से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से मिलकर चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

हेल्पलाइन नंबर 1950 किया जारी:

इसके अलावा मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। फोन करते समय क्षेत्र का STD कोड पहले डायल करना होगा। आयोग ने सभी सुरक्षा, प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस कदम से मतदाता सुविधा और चुनाव की पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित की जाएगी।बिहार चुनाव में इस बार न सिर्फ प्रशासनिक तंत्र मजबूत है, बल्कि डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल से मतदाता जागरूकता और शिकायत निवारण प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पोस्टल बैलेट की गिनती अब ईवीएम से पहले, आयोग ने नई प्रक्रिया की लागू


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं