Police-Naxalite encounter:
बोकारो। बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगू पहाड़ पर बुधवार सुबह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीटांड़ के जंगल में दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में माओवादियों की ओर से 25 लाख के इनामी झारखंड का कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी समेत दो नक्सली मारे गये। दूसरा मारा गया नक्सली भी संगठन का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है।
पुलिस को मिले दोनों नक्सलियों के शवः
सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दोनों मृतक नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा सामान्य कपड़ों में था। गोलीबारी में कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है।
बड़ी घटना की फिराक में थे नक्सलीः
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नक्सली दस्ते की योजना बड़ी कार्रवाई की थी। इस मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन को भी एक बड़ी क्षति उठानी पड़ी। मुठभेड़ के दौरान यूनिट का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत इलाज के लिए बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही शहीद हो गया।
पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरूः
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों के कब्जे से कई अत्याधुनिक हथियार और गोलियां भी बरामद की गई हैं।
इसे भी पढ़ें
Naxalites in Bokaro: बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एक जवान घायल