रांची। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव कार्यकाल समाप्त होने के एक वर्ष बाद भी चुनाव प्रक्रिया लंबित रही है। पुलिस मुख्यालय ने 15 जनवरी तक चुनाव कराने का आदेश दिया है।
डीआईजी कार्मिक ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह को पत्र भेजकर चुनाव संपन्न करने का निर्देश दिया। अगर चुनाव 15 जनवरी तक नहीं होते हैं, तो मुख्यालय अपनी ओर से तिथि तय करेगा और चुनाव अनिवार्य रूप से कराए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
डीजीपी की अध्यक्षता में चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा