पलामू। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो में शनिवार अहले सुबह एक स्टोन माइंस में अपराधियों ने फायरिंग की है। हालांकि पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उनके पास से चार हथियार भी बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार पांच अपराधी वहां पहुंचे और सात राउंड फायरिंग की और भागने लगे। घटनास्थल से कुछ ही दूर चांदो पिकेट पर तैनात अधिकारी और जवानों ने अपराधियों का पीछा किया और पांचों अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों ने ही कुछ दिन पहले रांची और ओरमांझी में भी फायरिंग की थी। घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
इसे भी पढ़ें
रंगदारी को लेकर पलामू के पहाड़ी मोहल्ला के दो घरों में हुई फायरिंग