PM Modi: PM मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान, दोनों देशों में 4 समझौते, मोदी बोले- भारत-घाना मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे [Ghana’s highest honor to PM Modi, 4 agreements between the two countries, Modi said- India-Ghana will fight terrorism together]

0
15

PM Modi:

एक्रॉ, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दोनों देशों ने 4 अलग-अलग समझौते (MoU) साइन किए। सर्वोच्च सम्मान पर पीएम मोदी ने कहा- घाना से सम्मानित होना मेरे के लिए गर्व की बात है। इससे पहले उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया। मोदी ने कहा कि भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का दुश्मन मानते हैं और इसके खिलाफ मिलकर काम करेंगे।

PM Modi: युद्ध नहीं, बातचीत से हो समस्याओं का हलः

मोदी ने कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है, बल्कि बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिए समस्याओं का हल होना चाहिए। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र (UN) में सुधारों पर एकमत हैं। इसके साथ ही दोनों ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता जताई।

PM Modi: दोनों देशों के बीच दोगुना होगा व्यापारः

पीएम मोदी ने कहा- ‘भारत और घाना के बीच व्यापार 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है और अगले 5 साल में इसे दोगुना करने टारगेट है।’ उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा को भारत आने का न्योता दिया।

इसे भी पढ़ें

BRICS summit: PM मोदी 2 जुलाई से पांच देशों के दौरे पर, ब्रिक्स समिट में लेंगे भागीदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here