नई दिल्ली,एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ ‘ नमो भारत कॉरिडोर‘ का उद्घाटन किया। यह खंड साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद टिकट खरीदकर नमो भारत ट्रेन में सफर किया और परियोजना की कार्यप्रणाली का अनुभव लिया।
यह हाई-स्पीड ट्रेन दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय घटाकर केवल 40 मिनट कर देगी।
आरआरटीएस परियोजना देश की पहली क्षेत्रीय रैपिड रेल सेवा है, जो तेज़ और सुविधाजनक परिवहन का उदाहरण पेश करेगी।
इस पहल से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।
इसे भी पढ़ें