Government jobs:
नई दिल्ली, एजेंसियां। PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के 51,000 से अधिक नवचयनित युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह कार्य 16वें रोजगार मेले के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों के युवाओं को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने का अवसर मिला।
Government jobs:राष्ट्र निर्माण में युवा बेहतर भूमिका निभा रहेः
PM मोदी ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब ये युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कई युवाओं ने भारतीय रेलवे, डाक विभाग, सुरक्षा बलों और वित्तीय समावेशन जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विभाग चाहे कोई भी हो, कार्य चाहे जैसा भी हो, सभी का उद्देश्य एक ही है – राष्ट्र सेवा। उन्होंने युवाओं से नागरिकों की सेवा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
Government jobs:युवाओं को दी बधाई और शुभकामनाएः
PM ने सभी नए सरकारी कर्मचारियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा मौका है, जहां वे देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें