हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना को 56 हजार करोड़ की सौगात दी।
उन्होंने प्रदेश के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद एक रैली को संबोधित भी किया।
रैली में उन्होंने कहा कि आज गांव हो या शहर, महिला, बुजुर्ग, युवा हर कोई कह रहा है अबकी बार 400 पार।
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास ही नहीं करते, बल्कि काम पूरा कराते हैं और फिर उसका उद्घाटन भी करते हैं।
पीएम ने इस दौरान 6,000 करोड़ रुपए से बने 800 मेगावाट के NTPC थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया।
बता दें कि PM मोदी ने पिछले साल 3 अक्टूबर को निजामाबाद यात्रा के दौरान 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन किया था।
बताया जा रहा है कि PM मोदी 4, 5 और 6 मार्च यानी तीन दिनों में कुल 5 राज्यों का दौरा करेंगे। तेलंगाना, तमिलनाडु और ओडिशा के बाद 6 मार्च को वे पश्चिम बंगाल जाएंगे।
मोदी कोलकाता में सुबह करीब10:15 बजे 15,400 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
कोलकाता के बाद प्रधानमंत्री उसी दिन बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया जाएंगे। बेतिया में दोपहर करीब 3:30 बजे मोदी 12,800 करोड़ रुपए के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इसे भी पढ़ें