रांची। आज भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में ईद का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी।
पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ईद-उल-फ़ितर की बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक! रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती हैष यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है। देश में ईद का चांद रविवार को दिखाई दिया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
सीएम हेमंत ने भी दी बधाईः
वहीं CM हेमंत सोरेन नें भी देशवासियों को ईद के मौके पर ईद मुबारक कहा, उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा ‘अमन, भाईचारे और सौहार्द का त्योहार ईद-उल-फितर की सभी को दिली मुबारकबाद। आप सभी स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रहें, यही दुआ करता हूं। ईद मुबारक
अमन, भाईचारे और सौहार्द का त्योहार ईद-उल-फितर की सभी को दिली मुबारकबाद। आप सभी स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रहें, यही दुआ करता हूं।
इसे भी पढ़ें