PM Modi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के रायसीना हिल्स स्थित प्रतिष्ठित ब्रिटिश कालीन नॉर्थ ब्लॉक अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) का मुख्यालय नहीं रहेगा। मोदी सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत मंत्रालय का दफ्तर अब इंडिया गेट के पास बने नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटिएट (CCS-3) भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है।
करीब 90 वर्षों से नॉर्थ ब्लॉक गृह मंत्रालय का ठिकाना रहा है। अब इसे चरणबद्ध तरीके से खाली किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार गृह सचिव गोविंद मोहन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी पहले ही CCS-3 में शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि बाकी स्टाफ आने वाले हफ्ते में शिफ्ट हो जाएगा। मंत्रालय को नए भवन में 347 कमरे आवंटित किए गए हैं।
CCS-3 की खास बात
CCS-3 की खास बात यह है कि इसमें नीचे के दो फ्लोर पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) तथा ऊपर के तीन फ्लोर पर गृह मंत्रालय के कार्यालय होंगे। यहां भविष्य में विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास, पेट्रोलियम, एमएसएमई और प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का दफ्तर भी शिफ्ट किया जाएगा।
सरकार की योजना के अनुसार
सरकार की योजना के अनुसार, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में स्थित सभी मंत्रालयों को धीरे-धीरे नए कॉमन सेक्रेटिएट भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके बाद इन ऐतिहासिक इमारतों को राष्ट्रीय संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा, जिसका नाम होगा ‘युगे युगीन भारत’। यह संग्रहालय 1.55 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा और इसमें लगभग 950 कमरे होंगे, जो दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालयों में एक होगा।
यह बदलाव न केवल प्रशासनिक रूप से आधुनिकरण का संकेत है, बल्कि राजधानी के ऐतिहासिक स्वरूप को संरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम भी माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें