रांची। सीएम चंपाई सोरेन ने आज नशामुक्त झारखंड बनाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर झारखंड मंत्रालय से रवाना किया।
मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अगली पीढ़ी को नशे से बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
सीएम ने कहा, हम सबकी भागीदारी से ही नशे पर नियंत्रण होगा। इसे बढ़ावा देने वालों को हर हाल में रोका जाए।
हमें इसके दुष्प्रभावों के प्रति सभी को, विशेष कर युवाओं एवं छात्रों को, जागरूक करना होगा।
इसे भी पढ़ें