लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट
सियोल, एजेंसियां। साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर हुए प्लेन क्रैश में 179 लोग मारे गए। जेजू एयर के विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर थे।
बैंकॉक से आ रहे प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी थी। जिसके चलते एयरपोर्ट पर बेली लैंडिंग कराई गई, विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल से जा टकराया।
पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था:
हादसे से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने प्लेट से पक्षी टकराने का अलर्ट जारी किया था। प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी की एक वजह यह भी हो सकती है। प्लेन ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की।
पहली बार में लैंडिग गियर नहीं खुलने की वजह से प्लेन लैंड नहीं हो पाया था। इसके बाद प्लेन ने एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया और बेली लैंडिंग (बॉडी के बल) कराने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें