हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
रांची। 2019 में एस एस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और निर्देशित खोरठा फिल्म पिक्चर अभी बाकी है के निर्माता निर्देशक को नोट्स जारी किया है। पिक्चर के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर पीआइएल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह निर्देश दिया है।
बता दे कि पिक्चर के कुछ आपातिजनक दृश्यों पर रोक लगाने हेतु वकील अवनीश रंजन मिश्र ने जनहित याचिका दायर की थी। झारखंड हाईकोर्ट ने फिल्म के निर्माता आनंद कुमार लाल, निर्देशक प्रकाश अलबेला एवं लेखक कुमार सनोज सहित फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों चौरंगी नॉर्थ, कोलकाता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
इस मामले में झारखंड सरकार की ओर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव, तकनीकी और सूचना विभाग की ओर से राज्य के अधिवक्ता ने नोटिस प्राप्त कर विषय पर जवाब देने हेतु समय मांगा है। मामले की अगली तारीख 17 अप्रैल मुकर्रर की गई है।
2019 में प्रदर्शित हुई थी फिल्म
एस एस एंटरटेनमेंट द्वारा 2019 में क्षेत्रीय भाषा की फिल्म पिक्चर अभी बाकी ” का निर्माण कर प्रर्दशित किया गया था। याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में हिंदू देवी देवताओं विशेष कर भगवान राम, देवी सीता और हनुमान जी को बहुत भद्दे और फूहड़ तरीके से प्रदर्शित कर आपत्तिजनक दृश्य और संवाद डाले गए थे।
प्रार्थी अवनीश रंजन मिश्र ने उस वक्त संबंधित व्यक्तियों से आपत्तिजनक दृश्य और संवाद हटाने को कहा था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म प्रदर्शित कर दिए जाने पर प्रार्थी द्वारा माननीय न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी। बकौल प्रार्थी अधिवक्ता अवनीश रंजन मिश्र, धर्म कभी हास्य का विषय नहीं हो सकता और इसके फूहड़, अश्लील और अभद्र प्रस्तुतिकरण की अनुमति मानसिक रूप से बीमार लोगों को नही दी जा सकती।