रांची। पटना के एक युवक की दशम फॉल में डूबने से मौत हो गई है। अभी तक युवक के शव को निकाला नहीं जा सका है।
एनडीआरएफ की टीम और लोकल गोताखोर युवक के शव की तलाश कर रहे हैं। मृतक युवक की पहचान विनीत कुमार (27) पटना के बिहटा निवासी के रूप में हुई है।
वह एक मेडिकल कंपनी में काम करता था। विनीत कुमार अपने दो दोस्त और एक ड्राइवर के साथ मेडिकल कंपनी के काम के सिलसिले में पटना से जमशेदपुर आया था।
काम पूरा करने के बाद विनीत अपने दोस्तों के साथ रांची लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में सभी दोस्तों में दशम फाल घुमने का मन बनाया और पहुंच गये।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक कार में चार युवक दशम फॉल पहुंचे थे। जिनमें से एक कार का ड्राइवर था।
इन युवकों को स्थानीय लोगो ने रोका था, लेकिन वे नहीं मानें। एक घंटे बाद चीख पुकार मची, तो वे वहां पहुंचे।
फिर स्थानीय लोगो के द्वारा विनीत को पानी से निकलाने की कोशिश भी की गई लेकिन वह नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें
वोटिंग से पहले ही झारखंड में 20,679 लोग डाल चुके वोट, जानिये कैसे