Patna University:
पटना, एजेंसियां। पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में ग्रैजुएशन रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद भी करीब 1000 सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी ने स्पॉट राउंड के जरिए नामांकन का मौका दिया है।
स्पॉट राउंड आवेदन आज से शुरूः
स्पॉट राउंड के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर सीट मैट्रिक्स देख सकते हैं और उसके अनुसार फिर से विकल्प का चयन कर सकते हैं। यदि पहले किए आवेदन में किसी तरह की गलती हो गई हो, तो छात्र उसे भी सुधार सकते हैं। आवेदन के बाद प्रिंटआउट निकालना जरूरी होगा।
8 जुलाई को आएगी मेरिट लिस्टः
स्पॉट राउंड के लिए यूनिवर्सिटी 8 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी करेगी। इसके बाद तय समय पर छात्रों को काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
3400 छात्रों ने अब तक लिया एडमिशनः
अब तक ग्रैजुएशन रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में 3400 छात्रों का एडमिशन हो चुका है। वहीं, 3 जुलाई से कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें
पटना यूनिवर्सिटी में मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पटना में उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज