Nitish kumar:
पटना , एजेंसियां। पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इस हत्या में कुख्यात अपराधी शेरू सिंह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच, बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी धमकी भरे फोन आए हैं। धमकी देने वालों ने उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप न करने को कहा है।
पप्पू यादव ने शुक्रवार को मीडिया के सामने बताया
पप्पू यादव ने शुक्रवार को मीडिया के सामने बताया कि हत्या के तुरंत बाद उन्हें शेरू सिंह की ओर से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने कहा, “पप्पू यादव को कह दो कि इस मर्डर में हाथ ना डाले।” सांसद ने बताया कि वे हत्या मामले पर सवाल उठा रहे थे, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया है।
चंदन मिश्रा की हत्या के संदर्भ में पप्पू यादव ने
चंदन मिश्रा की हत्या के संदर्भ में पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यहां हर दिन दर्जनों अपराध होते हैं, लेकिन राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर मामलों को दबा दिया जाता है। उन्होंने कहा, “यहां कोई फिल्मी अंदाज में गोली चलाता है और प्रशासन बेखबर रहता है। ऐसे माहौल में कोई निवेशक नहीं आएगा, कोई अपने बच्चों को यहां वापस आने की अनुमति नहीं देगा।”
बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर जताई चिंता
पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई और कहा कि राहुल गांधी ने भी बिहार को ‘अपराध की राजधानी’ कहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का ‘सुशासन’ केवल ‘इंस्पेक्टर राज’ और जातिगत संरक्षण के दम पर चल रहा है। उनका कहना है कि बिहार में अपराधियों को जाति के आधार पर संरक्षण मिलता है और यह स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इस बीच, पुलिस अभी तक हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफल नहीं हो पाई है, और मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
Paras Hospital Patna: पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों ने मरीज को मारी गोली