panchayat season 4: ‘देख रहे हो विनोद…?’ पंचायत के भोले किरदार का रियल लाइफ अंदाज देख चौंक जाएंगे आप! [‘Are you watching Vinod…?’ You will be shocked to see the real life style of the innocent character of Panchayat!]

0
120
Ad3

panchayat season 4:

मुंबई, एजेंसियां। अमेज़न प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ एक बार फिर चर्चा में है और इस बार चर्चा का केंद्र बना है विनोद का किरदार। शो में एकदम भोले-भाले और साधारण से दिखने वाले विनोद ने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता अशोक पाठक असल जिंदगी में अपने ऑन-स्क्रीन अवतार से बिल्कुल अलग नजर आते हैं – खासकर जब बात स्टाइल की हो।

अशोक पाठक, जो कि शो में शांत, सरल और देसी लुक में दिखाई देते हैं, असल जिंदगी में बेहद कूल और ट्रेंडी दिखते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए कुछ फैशन लुक्स तो इतने स्टाइलिश हैं कि देखकर कोई यकीन ही नहीं करेगा कि ये वही विनोद हैं जो पंचायत में “देख रहे हो विनोद…” जैसी मासूमियत लिए नजर आते हैं।

panchayat season 4: उनके कुछ सबसे पॉपुलर लुक्स में शामिल हैं:

शर्ट-पैंट लुक:

ओवरसाइज़ ब्राउन शर्ट और आइवरी पैंट का संयोजन गर्मी के मौसम में एकदम ट्रेंडी और कम्फर्टेबल लुक देता है।

बेज को-ऑर्ड सेट:

बेज टोन में उनका यह को-ऑर्डिनेटेड लुक सफेद स्नीकर्स और काले चश्मे के साथ बेहद स्मार्ट नजर आता है।

स्वेटशर्ट लुक:

ओवरसाइज़ स्वेटशर्ट और लूज डेनिम जींस वाला स्टाइलिश कैजुअल लुक हर युवा के वार्डरोब में होना चाहिए।

panchayat season 4: जैकेट लुक:

गर्मियों के लिए हल्की जैकेट के साथ टीशर्ट और जींस का कॉम्बो, जो स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है।

ब्लू कोट-पैंट:

अगर कुछ डिफरेंट और ब्राइट पहनने का मन हो तो अशोक का ब्लू सूट वाला अंदाज एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन है।

अब जबकि विनोद का किरदार इंटरनेट पर वायरल हो चुका है, लोग उनके ऑफ-स्क्रीन लुक से भी उतने ही प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अशोक पाठक सिर्फ शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि फैशन सेंस के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें

Panchayat 4: Webseries: पंचायत 4 का इंतजार खत्म, जानिए कब आएगा नया सीजन?