पलामू। पलामू जिले में नये साल 2025 के स्वागत के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों, पूजा स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें सुरक्षा को लेकर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
जिले भर में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, खासकर वाहन चेकिंग पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
थाना प्रभारियों के साथ बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी
पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन के नेतृत्व में पलामू पुलिस ने नये साल की सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में पिकनिक स्पॉट्स, मंदिर, पार्क और नदियों पर पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
जिले में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी। साथ ही, तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
इसे भी पढ़ें