30 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और 214 पाकिस्तानी नागरिक को बंधक बना लिया।
बंधकों में सेना के जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हैं। बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तान के 30 से ज्यादा सैनिकों को मारा जा चुका है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में 104 बंधकों की रिहाई की बात सामने आई है।
अभी भी 160 लोग बंधकः
हाईजैक हुई ट्रेन में अभी भी बंधक बनाए गए 100 से अधिक लोगों की जिंदगियां कैद में है। बीएलए ने पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कैदियों की रिहाई के लिए शहबाज शरीफ सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
हालांकि, इस घटनाक्रम पर अभी तक पाकिस्तानी सेना-पुलिस ने आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। 18 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पाकिस्तानी सेना ट्रेन में सवार सभी लोगों को बीएलए के कब्जे से छुड़ाने में नाकाम रही है।
400 से ज्यादा आत्री ट्रेन में सवार थेः
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे। ट्रेन बलूचिस्तान के इलाके में एक टनल में घुसी, तभी बलूच विद्रोहियों ने उस पर हमला बोल दिया और ट्रेन को कब्जे में ले लिया।
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन छुड़ाने गये 30 सैनिक मरे, सरकार को अल्टीमेटम- बलूच कैदियों को रिहा करें