नई दिल्ली, एजेंसियां। ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म OYO ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में अहम बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब अविवाहित जोड़ों को चेक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह बदलाव मेरठ से शुरू किया गया है, जिसमें सभी जोड़ों को चेक-इन के समय वैध पहचान पत्र और रिश्ते का प्रमाण दिखाना अनिवार्य होगा।
OYO ने यह कदम स्थानीय सामाजिक मान्यताओं और कानूनों का सम्मान करने के लिए उठाया है। अधिकारियों का कहना है कि यह पॉलिसी समाज और कानून के संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है और इसका उद्देश्य सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य सेवाएं प्रदान करना है।
अगर यह पॉलिसी मेरठ में सफल रहती है, तो इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
PM मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया, 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचेंगे यात्री