मुंबई, एजेंसियां। कांग्रेस राहुल गांधी ने आज यानि सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी के लिए हुए रवाना। वह स्पेशल फ्लाइट से दोपहर साढ़े 12 बजे तक नांदेड़ पहुंचेगे, और वहां से कार से परभणी जाएंगे। राहुल गांधी का यह दौरा हाल ही में परभणी में हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मिलने के लिए है।
कब और कैसे हुई ये घटना
यह हिंसा 10 दिसंबर को उस समय भड़की थी जब परभणी रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी।
आंबेडकरवादी नेताओं के परिवार से मिलेंगे राहुल
राहुल गांधी आंबेडकरवादी नेताओं, सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवारों से मिलेंगे। सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी, जबकि वाकोडे की मृत्यु विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी। आरोप है कि सूर्यवंशी की हत्या पुलिस हिरासत में की गई।
देवेंद्र फडणवीस ने किया न्यायिक जांच की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा की थी, और विधानसभा में बताया था कि सूर्यवंशी ने मैजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया था
जबकि सीसीटीवी फुटेज में कोई क्रूरता का प्रमाण नहीं मिला। वहीं, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के इस दौरे को नौटंकी करार दिया है।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में दिनदहाड़े गोलीकांड, कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक मुन्ना की हत्या