मुंबई, एजेंसियां। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO सब्सक्रिप्शन के लिए रिटेल निवेशक 27 मई तक बोली लगा सकते हैं। यह इश्यू 22 मई को ओपन हुआ है।
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 39 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹364-₹383 प्रति शेयर तय किया है।
यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹383 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ₹14,937 लगाने होंगे।
रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 507 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,181 इन्वेस्ट करने होंगे।
इसे भी पढ़ें