संतों की धर्म संसद चल रही
प्रयागराज, एजेंसियां। नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की 2 तस्वीरें X पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ रोशनी से जगमग दिख रहा है।
सनातन बोर्ड का गठन होगाः
महाकुंभ में आज धर्म संसद चल रही है। इसमें सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान होगा। धर्म संसद शुरू होने से पहले देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- सनातनियों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड का प्रस्ताव हम सरकार के सामने रख रहे हैं।
सभी धर्माचार्य चाहते हैं कि सनातन जगत का कल्याण हो और मंदिर सुरक्षित रहें। वहीं, एक्टर सुनील शेट्टी और एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी ने सनातनियों से धर्म संसद में आने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें
महाकुंभ में देवकीनंदन बोले-योगी-मोदी से दक्षिणा लिए बिना नहीं जाएंगे