रांची। झारखंड में मात्र 13 दिन पहले गृह सचिव बनाए गए अरवा राजकमल को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। अरवा राजकमल 2008 बैच के आईएएस हैं।
उन्हें बीते 27 फरवरी को कल्याण विभाग से स्थानांतरित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री का प्रभारी सचिव बनाया गया था।
इसके बाद बीते 5 मार्च को उन्हें गृह, आपदा प्रबंधन एवं कारा विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया था।
राज्य में कई सीनियर आईएएस अफसरों की वरीयता की अनदेखी कर राजमकल को गृह सचिव बनाने के सरकार के फैसले पर तभी से सवाल उठ रहे थे।
विपक्ष ने भी राजकमल को गृह सचिव का प्रभार सौंपे जाने पर सवाल उठाए थे। झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, “झारखंड को अजायबघर बना दिया गया है।
समझ में नहीं आ रहा ये सरकार है या सर्कस? 2008 बैच के आईएएस अरवा राजकमल को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है।
झारखंड में डीजीपी 1989 बैच के हैं। इतने (बीस साल) जूनियर अफसर को जो सचिव/कमिश्नर रैंक में भी नहीं है, उसे गृह विभाग का सचिव बना देना हास्यास्पद है। इतने सीनियर आईपीएस अपने से इतने जूनियर आईएएस को रिपोर्ट करेंगे?”
इसे भी पढ़ें
संजय सिंह 19 मार्च को लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ, कोर्ट से मिली इजाजत