रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में भू विज्ञान विभाग की ओर से “चट्टानों से संसाधनों तक: पृथ्वी विज्ञान को समझने की अंतर्दृष्टि” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 16 मार्च को किया जायेगा।
इस संगोष्ठी में प्रख्यात भूवैज्ञानिक और संबंधित क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में प्रमुख वक्ताओं के रूप में मनोज कुमार, निदेशक(भूतत्व), खान एवं भूतत्व विभाग, झारखण्ड सरकार, प्रो. एस.पी. सिंह, पूर्व कुलपति, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आनंद वर्धन सहाय, महाप्रबंधक (सेवानिवृत), सीएमपीडीआई तथा डॉ. देबाश्री पी. सिंह, निदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, झारखंड उपस्थित रहेंगे।
कार्य्रकम में छात्रों की ओर से पृथ्वी विज्ञान से जुड़े विभिन्न पहलुओं को कवर करने वाले मौखिक और पोस्टर प्रस्तुति शामिल होगी।
यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ. जयंत सिन्हा ने दी।
इसे भी पढ़ें