जमशेदपुर : सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर शहर के पत्रकारों के लिए साकची अग्रसेन भवन में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन लोकप्रिय समाचारपत्र उदितवाणी के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल ने किया। शिविर में देश के प्रतिष्ठित अस्पताल फोर्टिस अस्पताल, कोलकाता के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पत्रकार, छायाकार और मीडियाकर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाएं दी। कार्यक्रम में कुणाल षाडंगी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।