देवघर। नए साल पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन महंगे, शीघ्र दर्शन कूपन की कीमत हुई 600 रुपये नए साल के मौके पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन का शुल्क बढ़ा दिया गया है। 1 जनवरी को शीघ्र दर्शन के कूपन का शुल्क 600 रुपये होगा, जबकि सामान्य दिनों में यह 300 रुपये रहता है।
मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और श्रद्धालुओं के दर्शन के अनुभव को सुविधाजनक बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
नए साल पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश
सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि शीघ्र दर्शन कूपन की दर 600 रुपये रहेगी और नगर निगम, पुलिस और मंदिर प्रशासन के अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने का निर्देश दिया गया है।
श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग या काउंटर से टिकट खरीदने की व्यवस्था की गई है।
इसे भी पढ़ें
बाबा बैद्यनाथ मंदिर के शिखर पर आदिकाल से स्थित है चंद्रकांत मणि