नयी दिल्ली, एजेंसियां : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल में संदेशखालि मामले की मौके पर पहुंचकर की गई जांच में ‘‘अत्याचार की कई घटनाओं’’ को चिह्नित किया और कहा कि यह इंगित करता है कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम में की गई ‘‘लापरवाही’’ के कारण ‘‘मानवाधिकारों का उल्लंघन’’ हुआ।
आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि ‘‘प्रतिशोध के व्यापक भय के साथ ही ताकत दिखाने के खेल ने एक दुर्जेय बाधा के रूप में काम किया’’, जिसके कारण लोगों ने शिकायतें दर्ज कराने से परहेज किया।
एनएचआरसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आयोग ने कई सिफारिशें की हैं और प्रत्येक सिफारिश पर पश्चिम बंगाल सरकार से आठ सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
इसे भी पढ़ें
संघ के मूल्य मेरी धमनियों में समाहित; मां की जगह भरने के बारे में नहीं सोच सकती: बांसुरी स्वराज