नयी दिल्ली, एजेंसियां : कांग्रेस ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सोमवार को कहा कि वह किसी ‘कंसल्टेंट’ (परामर्शदाता) की बात का जवाब नहीं देगी।
किशोर ने एक बातचीत में कहा था कि यदि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते हैं, तो राहुल गांधी को अपने कदम पीछे खींचने पर विचार करना चाहिए।
उनका यह भी कहना था कि राहुल गांधी सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए, अपनी पार्टी चला रहे हैं और पिछले 10 वर्ष में अपेक्षित परिणाम नहीं देने के बावजूद वह न तो रास्ते से हट रहे हैं और न ही किसी और को आगे आने दे रहे हैं।
किशोर की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ‘कंसल्टेंट’ की बात का जवाब नहीं देती। राजनीतिक लोगों पर बात करिये, ‘कंसल्टेंट’ की बात पर क्या जवाब देना।’’
इसे भी पढ़ें
सशस्त्र बलों के लिए ‘संयुक्त संस्कृति’ विकसित करने की जरूरत : सीडीएस जनरल अनिल चौहान