पेरिस, एजेंसियां। Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन आज होगा। 2012 में लंदन में आयोजित होने के बाद से ये खेल यूरोप में पहली बार आयोजित हो रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में 206 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 10,500 एथलीटों और लगभग 120 राष्ट्राध्यक्षों, संप्रभुओं और सरकार के प्रमुख भाग लेंगे।
पेरिस की सीन नदी से आज रात 11 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी, इसी के साथ ओलंपिक की ऑफिशियल शुरुआत हो जाएगी। 27 जुलाई से मेडल इवेंट शुरू हो जाएंगे।
इस दिन साइक्लिंग, डाइविंग, स्वीमिंग, फेंसिंग, जूडो, रग्बी, शूटिंग और स्केटबोर्डिंग में कुछ इवेंट्स के मेडल तय होंगे।
भारत के 117 खिलाड़ी भाग ले रहेः
भारत के 117 खिलाड़ी इस इवेंट में भाग ले रहे हैं। इनमें से 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट हैं। पेरिस गए भारतीय दल में 140 सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
भारत का पहला मेडल कार्यक्रम शनिवार, 27 जुलाई को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के साथ शुरू होगा। भारतीय एथलीट्स तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, नौकायन, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस और टेनिस ऐसे 16 खेल हैं, जिनमें भारतीय एथलीट पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
चार नये खेल पहली बार शामिलः
पेरिस ओलंपिक में चार खेलों को पहली बार शामिल किया गया है। ब्रेकडांसिंग, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग नए खेलों में शामिल है। पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले मेडल भी अलग होंगे।
हर एक मेडल में एफिल टावर का ओरिजिनल लोहा लगा हुआ होगा फोन विराम गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम सिल्वर मेडल का 525 ग्राम और ब्रांच मेडल का 455 ग्राम होगा। इन मेडल का डायमीटर 85 म और मोटी जो 9.2 मिली मीटर होगी यह डिजाइन फ्रांस की स्पिरिट को दर्शाएगा।
सीधा प्रसारण जियो स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 परः
पेरिस ओलंपिक का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर उपलब्ध होगा। भारत में मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक उपलब्ध होगी।
पेरिस ओलिंपिक में 32 खेलों के 329 गोल्ड मेडल दांव पर लगे हैं। 11 अगस्त को क्लोजिंग सेरेमनी है, इसी के साथ ओलिंपिक की ऑफिशियल समाप्ति होगी।
इसे भी पढ़ें
BJP विधायक श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में साधेंगी निशाना; पहली खिलाड़ी बन कर बढ़ाया बिहार का मान